Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि 2021 में क्या करें क्या ना करें | Boldsky

2021-10-06 933

Shardiya Navratri 2021 : शारदीय नवरात्रि इस साल नवरात्रि 7 अक्टूबर दिन गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि के नाै दिन माता रानी के 9 रूपों की पूजा की जाती है। इन 9 दिनों में लोग व्रत और पूजा करते हैं। शारदीय नवरात्रि के व्रत के दौरान संयम रखने की अत्यधिक आवश्यकता है। कहा जाता है कि नियमों के विपरीत करने पर देवी मां दुर्गा रुष्ठ जाती हैं। वहीं शास्त्रों नियमों का पालन करने पर माता रानी की विशेष कृपा मिलती है। इसके अलावा मातारानी अपने भक्त की हर मनोकामना पूरी करती हैं।

Shardiya Navratri 2021: Shardiya Navratri This year Navratri is starting from Thursday, 7 October. On the day of Navratri, nine forms of Mata Rani are worshipped. In these 9 days people fast and worship. There is a great need to exercise restraint during the fasting of Shardiya Navratri. It is said that Goddess Durga gets angry if she does contrary to the rules. On the other hand, following the rules of the scriptures, one gets the special grace of Mother Queen. Apart from this, Matrani fulfills every wish of her devotee.'

#ShardiyaNavratri2021

Videos similaires